मोटरसाइकिल पर 1.5 किलो गांजा लेकर जाते 1 युवक पकड़ाया!

584

मोटरसाइकिल पर 1.5 किलो गांजा लेकर जाते 1 युवक पकड़ाया!

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार ने मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए अभियान छोड़ रखा हैं। इसके तहत कार्रवाई करते हुए 1 युवक को गांजा लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी से पुलिस ने 1 किलो 560 ग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत 30 हजार रुपए हैं।

 

जिले की आलोट पुलिस ने 1 फरवरी को आलोट-बडोद रोड़ स्थित धापना फंटे से बडोद थाना क्षेत्र के सुहागडी गांव निवासी श्रवण सिंह (25) को गिरफ्तार किया। वह मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की थैली में गांजा छुपाकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 14 MJ 0831 जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं ताकि गांजा किससे लाया और किसे देने जा रहा था पता चले।

 

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान, मोहन भाटी, राजेश चौधरी, अभिनन्दन जगावत, रौनक पोरवाल, अमित भावसार, शोकिन सिंह, कमल सिंह, थामस भाभर, अजीत जाट, दीपक माली, मनोज कुमार और शाहरुख का योगदान रहा!