

पेड़ की डाल गिरने से घायल युवक का उपचार के दौरान निधन!
Ratlam : शहर की हाट रोड़ पर मदीना मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद इसराइल खान शुक्रवार को दिलीप नगर से मकान की साइड देखकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहें थे दोपहर 2-30 बजे जेल के सामने एक पेड़ की टहनी टूटकर उनके उपर गिर गई थी जिससे उनके सिर, कंघे और हाथ पैर पर चोंट आई थी जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां तबीयत बिगड़ी तो परिजन दाहोद ले गए थे वहां से अहमदाबाद ले जाना पड़ा जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और सोमवार को मोहम्मद इसराइल खान का निधन हो गया!
मृतक मोहम्मद इसराइल खान के परिजन और समाजजन मृतक का अंतिम संस्कार करने से पहले हाट रोड़ स्थित पुलिस चौकी पर पंहुचे और 25 लाख रुपए देने और बेटे को नोकरी देने की मांग की तब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया चोकी पर पंहुचे और परिजनों को समझाइश दी!