मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, 5 घंटे बाद भी नहीं खुल सका जाम

231

मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, 5 घंटे बाद भी नहीं खुल सका जाम

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड. जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 719 के किनारे गाड़ी खड़ी करके पेशाब करने से रोकने पर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कार सवार तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव रखकर नेशनल हाईवे 719 पर जाम लगा दिया जो पांच घंटे बाद भी नहीं खुल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के बेटे के ससुर जेपी शर्मा अपने दो अन्य साथियों सुनील कांकर एवं दीपक बोहरे के साथ रविवार देर शाम को शादी समारोह में शामिल होने के लिए भिंड से ग्वालियर जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग बिरखड़ी गांव के पास उन्होंने अपनी कार रोक कर सड़क किनारे पेशाब करने लगे। तभी वहां से गौरव गुर्जर नामक युवक निकला जो कि पास ही में चल रहे शादी समारोह में सम्मिलित होने आया था। उसने जब सड़क किनारे पेशाब कर रहे लोगों को टोका तो उनमें विवाद हो गया।

देखते ही देखते सौरभ गुर्जर के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और कार सवार लोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। तभी अपने बचाव में किसी ने गोली चला दी जो कि गौरव के पेट में जा धंसी, जिससे वह लहू लुहान हो गया। मौका मिलते ही कार सवार तीनों लोग मौके से भाग खड़े हुए। गौरव को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार दोपहर बाद उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इसके बाद परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जा रही है। लगभग तीन बजे से शाम को 7 बजे खबर लिखे जाने तक जाम नहीं खुल पाया है। कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद है।