

कियोस्क बैंक में नकली नोट जमा करने पहुंचा युवक नोट छोड़कर फरार, पुलिस जांच में जुटी
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सटई रोड पर संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा की कियोस्क शाखा में शुक्रवार सुबह नकली नोट मिलने से हड़कंप मच गया। बैंक में एक व्यक्ति 50-50 के नोटों की गड्डी लेकर जमा कराने पहुंचा, लेकिन बैंक कर्मचारियों को शक हुआ और जब उन्होंने नोट चेक किए, तो सभी नकली निकले।
मामला सामने आने पर कर्मचारी ने तुरंत पैसे जप्त कर पुलिस को सूचना दी, जबकि ग्राहक मौके से रफूचक्कर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे प्रेमचंद पिता महादेव कुशवाहा निवासी टटम, थाना महाराजपुर 4000 रुपये लेकर बैंक पहुंचा था। वह 50 रुपये के कुल 80 नोट लेकर आया और उन्हें अपने बेटे के बैंक खाते में जमा कराने की बात कहने लगा। काउंटर पर बैठे बैंक कर्मचारी अमित साहू को नोटों की बनावट पर शक हुआ। उन्होंने जांच की तो सभी नोट नकली पाए गए।
अमित साहू ने बताया कि जब उन्होंने प्रेमचंद से पैसे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गुरुवार रात छतरपुर किसी शादी में निमंत्रण देने आया था। शादी घर में है, इसलिए खुले पैसों की जरूरत थी। इस दौरान उसने छतरपुर में ही एक रिक्शा चालक से 4000 रुपये के खुले पैसे लिए थे। इसके बाद बैंक स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और इसी बीच प्रेमचंद नोट वहीं छोड़कर फरार हो गया। थोड़ी देर में सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नकली नोटों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने बताया कि वे किसी जरूरी काम से बाहर हैं, लेकिन टीम को भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी की तलाश की जाएगी और यह भी जांच की जाएगी कि नोट कहां से आए और क्या इसमें किसी गिरोह का हाथ है।