पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत!

838
Big Accident

पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत!

Ratlam : ग्राम सांवरिया रुंडी के पास स्थित जामण नदी में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक नदी पर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। गंगासागर कॉलोनी निवासी रियाज 21 पिता जाकीर खान अपने 4-5 दोस्तों को लेकर पिकनिक मनाने सागोद रोड स्थित सांवरिया रुंडी के पास जामण नदी पर गया था। वहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

दोस्तों की सूचना पर एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रियाज का शव बाहर निकाला। डीडी नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया हैं।