
ज्वेलर्स संचालक पर युवती ने लगाए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप,जेवरात के लेन-देन और प्रेम-प्रसंग के बीच उलझा मामला!
छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती की शिकायत पर चर्चित ज्वेलरी शॉप के संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक युवती ने उस पर विवाह का प्रलोभन देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वहीं आरोपी के परिवार ने इसे सुनियोजित ब्लैकमेलिंग और पैसों के लेन-देन से जुड़ा विवाद करार दिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक अरुण सोनी ने बताया कि पीडि़ता की लिखित शिकायत और प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी प्रशांत सोनी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। पुलिस अब मामले से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों और अन्य गवाहों की जांच कर रही है।
वहीं आरोपी के पिता जगदीश सोनी ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि करीब तीन साल पहले युवती ने उनकी दुकान से उधार जेवरात खरीदे थे, जिसके कुछ चेक भी बाउंस हुए थे। जगदीश सोनी का आरोप है कि उधार के इसी लेन-देन को लेकर अब उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पीडि़ता और उसके परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके बेटे पर दबाव बनाया गया और अब ब्लैकमेलिंग की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से ऑडियो-वीडियो सबूतों की जांच करने की मांग की है।
वहीं पीडि़ता ने स्वीकार किया कि जेवरात की खरीद का मामला पुराना है, लेकिन उसका प्रशांत के साथ व्यक्तिगत संबंध शादी के वादे पर आधारित था। पीडि़ता के अनुसार, प्रशांत ने भावनाओं और शादी का झांसा देकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है, जिसका व्यापारिक लेन-देन से कोई संबंध नहीं है।





