Aadhar Card: 10 साल पुराने आधार कार्ड को 14 दिसंबर तक करा सकते हैं अपडेट, नहीं देना होगा कोई शुल्क

2183

Aadhar Card: 10 साल पुराने आधार कार्ड को 14 दिसंबर तक करा सकते हैं अपडेट, नहीं देना होगा कोई शुल्क

 

भोपाल: राजधानी में हजारों आधार कार्ड ऐसे हैं, जिन्हें बने हुए 10 साल से अधिक का समय बीत गया है। ऐसे में अब इन कार्ड को अपडेट कराना बहुत जरूरी हो गया है। इसमें लगे बायोमेट्रिक भी अपडेट होंगे। इस कारण से अब UIDAI ने एक बार फिर 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए डेडलाइन जारी की गई है।

आवेदक को आगामी 14 दिसंबर यानी दो महीने के अंदर अपने पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना है। पुराने आधार कार्ड के आवेदक राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट और पासबुक जैसे दस्तावेज के माध्यम से मायआधार पोर्टल पर अपने जनसांख्यिकीय विवरण को अपडेट कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि UIDAI की अधिसूचना अनुसार खुद की निजी जानकारी को आधार डाटा को अपडेट करना बेहद जरूरी है। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस समिति ने बताया कि जिन्होंने 10 वर्ष या इसके पहले आधार बनवाया था। जिन्होंने परिवर्तित पते अथवा अन्य जानकारी में अपडेट नहीं किया हो, उन्हें सभी आधार धारकों को अपनी जानकारी आधार डेटा में अपडेट कराना होगा।

इस संबंध में आधार धारकों को सुविधा प्रदान करने के लिए, यूआईडीएआई ने अपडेट डॉक्यूमेंट की नई सुविधा दी गई है। इस सुविधा को माय आधार पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। यह सुविधा 14 दिसंबर तक माय आधार पोर्टल पर नि:शुल्क उपलब्ध है।