

Aadhar: आधार के लिए अधर में लोग, सैकड़ों KM दूर से आकर रात 2 बजे से लगना पड़ता है लाईन में!
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में आधार कार्ड सुधरवाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से लोग जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं और सुबह 2 बजे से लाईन में लगने के लिए पोस्ट ऑफिस के आधार सेंटर में एक दिन पहले पहुंचकर शाम से ही इंतज़ार करने लगते हैं।
ताजा मामला आज का है जहां 14 साल की बेटी को उसका आधार सुधरवाने के लिए उसका आदिवासी पिता डाकखाने के पास शेड के नीचे रात गुजार रहा है। दरअसल उन्हें डाकघर में आधार कार्ड में सुधार करवाना है जिसके लिए रात 2:00 बजे से लाइन में लगना पड़ता है। एक अन्य परिवार भी वहां रुका हुआ है जो दूरस्थ किशनगढ़ से आया हुआ है, यह पिता पुत्री भी किशनगढ़ के हैं और आये हुए हैं, वहीं दूसरे परिवार में बुजुर्ग महिला है। यहां सिर्फ यही नहीं और भी लोग हैं जो इसी तरह आधार के लिए इंतज़ार करते हैं।
बता दें कि रात में यहां कई नशाखोरी करने वाले नशाखोर, शराबी और असामाजिक तत्व आते हैं। जिसके चलते स्थानीय और थाना पुलिस से अपील है कि कृपया यहां भी ध्यान दिया जाए और इनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाये ताकि कोई घटना और अपराध घटित न हो सके, या फिर इन्हें किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, पर मजबूरी है इनकी कि यह यहां से कहीं जा नहीं सकते क्यों कि रात 2 बजे से इन्हें लाईन में जो लगाना है।
बताया गया है कि छतरपुर में यह एकमात्र आधार कार्ड बनाने का केंद्र है। आवश्यकता इस बात की है कि कुछ और केंद्र खोले जाए।