Aamir Khan : आमिर खान ने फिल्मों से किनारा किया, एक्टिंग नहीं करेंगे!

एक्टिंग से आमिर ने ब्रेक लिया, परिवार के साथ वक़्त बिताएंगे  

552

Aamir Khan : आमिर खान ने फिल्मों से किनारा किया, एक्टिंग नहीं करेंगे!

Mumbai : पिछले दिनों अक्षय कुमार और आमिर खान की फ़िल्में फ्लॉप हुई है। अक्षय ने तो उससे कोई सबक नहीं सीखा, पर आमिर ने फ़िलहाल ब्रेक की घोषणा कर दी। वे स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का रीमेक बनाने योजना बना रहे थे, पर आमिर ने इस प्रोजेक्ट को फ़िलहाल पेंडिंग में डाल दिया। आमिर ने खुद स्पष्ट किया कि वे ‘चैंपियंस’ के रीमेक में एक्टिंग नहीं करेंगे। वे ब्रेक लेना चाहते हैं और फैमिली और बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं।

आमिर कुछ महीने पहले ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। इस फिल्म के जरिए आमिर ने बतौर एक्टर चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी की थी। पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट की मांग उठानी शुरू कर दी थी। बॉयकॉट में फिल्म ऐसी झुलसी कि इसका पत्ता ही साफ हो गया। फिल्म अपना बजट का औसत भी नहीं निकाल पाई।

IMG 20221115 WA0012

इस फिल्म के फ्लॉप होने के कुछ दिनों बाद ही खबर आई थी कि आमिर ने 2008 में आई स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन’ के हिंदी रीमेक राइट्स लिए हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक थी। पर लोगों ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ से ‘फॉरेस्ट गम्प’ को ज्यादा बेहतर बताया। यूजर्स का कहना था कि आमिर ने ‘फॉरेस्ट गम्प’ जैसी फिल्म को हिंदी में बनाकर ‘सत्यानाश’ कर दिया। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर खान ‘चैंपियंस’ में एक्टिंग करने वाले थे। लेकिन, अब उन्होंने इरादा बदल दिया है। आमिर खान हाल ही में अपने बचपन के दोस्त के कार्यक्रम में एक चैट सेशन के लिए दिल्ली में थे। यहां उन्होंने ‘चैंपियंस’ को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की। आमिर ने कहा कि वह इसमें एक्टिंग नहीं करेंगे, पर प्रोड्यूस जरूर करेंगे।

परिवार को वक्त दूंगा

आमिर खान ने कहा, ‘जब मैं एक एक्टिंग कर रहा होता हूं तो फिल्म में इस कदर खो जाता हूं कि मेरी जिंदगी में और कुछ होता ही नहीं है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद मैं ‘चैंपियंस’ का रीमेक करना चाहता था। यह एक कमाल की स्क्रिप्ट है। यह एक सुंदर कहानी है। यह दिल को छू लेने वाली और प्यारी फिल्म है। लेकिन, मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं। मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं। मैं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं 35 साल से काम कर रहा हूं। मैंने अपने काम पर ही फोकस किया है। मुझे लगता है कि यह मेरे करीबी लोगों के लिए उचित नहीं है। यह मेरे लिए भी कई मायनों में उचित नहीं है। मैं इस समय को अलग तरीके से जिंदगी का अनुभव करने के लिए निकालने की योजना बना रहा हूं।

रिश्तों का आनंद लूंगा 

आमिर ने कहा कि मैं ‘चैंपियंस’ का निर्माण करूंगा क्योंकि मैं वास्तव में फिल्म में विश्वास करता हूं, मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन कहानी है। मैं अब अन्य एक्टर्स से इस फिल्म के लिए संपर्क करूंगा और देखूंगा कि कौन किस रोल के लिए फिट बैठता है या वह रोल करना चाहता है। मैं जिंदगी के एक ऐसे चरण में हूं जहां मैं अपने रिश्तों का आनंद लेना चाहता हूं।

शाहरुख ने भी लिया था ब्रेक

आमिर खान से पहले शाहरुख खान ने 2018 में ‘जीरो’ फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया था। अब शाहरुख 4 साल बाद एक्टिंग में वापसी कर रहे हैं। साल 2022 में शाहरुख खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आए। जल्द ही वह ‘पठान’, ‘टाइगर 3’, ‘डंकी’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।