आमिर खान ने लापता लेडीज की कास्ट के साथ मनाया 59वां बर्थडे, एक्स वाइफ किरण राव को पहले खिलाया केक
Aamir Khan Birthday: एक्टर आमिर खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान ने अपने खास दिन पर एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आमिर ने अपना जन्मदिन मनाया, जन्मदिन का केक काटा और उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और लापता लेडीज के कलाकार भी मौजूद थे।
केक काटने के बाद आमिर खान ने सबसे पहले बगल में खड़ी किरण राव को केक खिलाया जिसके बदले में उन्होंने भी एक्टर को केक खिलाया। केक काटने की रस्म के दौरान आमिर ने सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया।
आमिर ने पैपराजी को संबोधित करते हुए कहा, ”हर साल मेरा जन्मदिन मनाने के लिए आने के लिए धन्यवाद। इस साल, मैं किरण जी और लापता लेडीज की टीम के साथ जश्न मनाने जा रही हूं। उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत एक खूबसूरत फिल्म बनाई है। हमारा प्रोडक्शन हाउस लगान (2001) से शुरू होकर 23 वर्षों से काम कर रहा है। लापता लेडीज एक ऐसी फिल्म है जिस पर हमें सबसे अधिक गर्व है। यह मानव स्वभाव, भावनाओं और परिवार पर एक मौलिक फिल्म है। किरण जी, इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद।”