Aamir khan: तीसरी शादी की तैयारी में हैं 60 साल के आमिर खान?

812

Aamir khan: तीसरी शादी की तैयारी में हैं 60 साल के आमिर खान?

Aamir Khan Third Wedding: क्या 60 साल के आमिर खान ढूंढ रहे दुल्हन? तीसरी शादी के सवाल पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी। जी हां, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की दो बार शादी टूट चुकी हैं।

उनकी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, हालांकि कपल ने 2002 में डिवोर्स ले लिया था। इसके बाद आमिर को एक बार फिर प्यार हुआ और इस बार किरण राव से। दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम देने के लिए शादी रचा ली। लेकिन ये भी कुछ खास लंबी नहीं टिकी और 2021 में उन दोनों ने भी डिवोर्स अनाउंस किया

Bollywood Story Know these 5 inside things related to the life of Aamir Khan | जानें Aamir Khan के जीवन से जुड़ी ये पांच अंदर की बातें, अपनी फीस लेने का है

Actor Shreyas Talpade: ‘मैं जिंदा, खुश और स्वस्थ हूं’, श्रेयस तलपड़े को क्यों बताना पड़ा ! 

मुझे नहीं लगता मैं फिर से शादी करूंगा
दो शादियां टूटने के बाद अब खबरें सामने आ रही है कि आमिर तीसरी शादी कर सकते हैं। हालांकि, उनका नाम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ भी जुड़ चुका है। रिसेंटली आमिर खान रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे, जहां, उनसे तीसरी बार शादी करने को लेकर सवाल पूछे गए। जिसके जवाब में आमिर ने कहा कि, मैं 59 साल का हूं, मुझे नहीं लगता मैं फिर से शादी करूंगा। मुश्किल लग रहा है मुझे, इस वक्त इतने रिश्ते हैं मेरी जिंदगी में। मैं फिर से अपनी फैमिली से कनेक्ट हुआ हूं। मेरे पास बच्चे हैं, भाई और बहन हैं। मैं अपने करीबी लोगों के साथ खुश हूं। बेहतर व्यक्ति बनने की तरफ काम कर रहा हूं।