
उत्कृष्ट विद्यालय के आमिर खान ने राज्य स्तर पर किया नाम रोशन!
Ratlam : शहर की सागोद रोड़ स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी आमिर खान, पिता रईस खान ने बालरंग राज्य स्तरीय उर्दू निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट विद्यालय के साथ ही रतलाम जिले का मान बढ़ाया हैं। यह प्रतियोगिता नर्मदापुरम में आयोजित हुई, जिसमें 10 संभागों के 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आमिर खान ने अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति, विषय की गहन समझ और रचनात्मक लेखन कौशल के दम पर प्रथम स्थान सुनिश्चित किया।

प्रतियोगिता की तैयारी में अर्चना टाक, रीना कोठारी सहित विद्यालय के समर्पित शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं पुरुषोत्तम शर्मा ने आमिर को नर्मदापुरम तक साथ ले जाकर प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित की। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत ने इस उपलब्धि को उत्कृष्ट विद्यालय के लिए “गौरवशाली क्षण” बताते हुए कहा- हमारे विद्यार्थी सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं हैं, बल्कि साहित्य, भाषा, कला और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति जैसे क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।
आमिर का यह सम्मान बताता है कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी यदि उचित मार्गदर्शन और वातावरण मिले तो किसी भी मंच पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। हम अपने प्रत्येक विद्यार्थी को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग कर सकें। आने वाले समय में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ेंगे। विद्यार्थी आमिर को बधाई देने वालों में आरसी पांचाल, शरद शर्मा, माया मौर्या, मनोज मूणत, प्रेमलता व्यास, अनिल शर्मा, मुन्नेश बघेल, हेमलता शिवहरे, यशस्वी वर्मा, दिव्या मल्ल, अनिता राठौर, नमिता वर्मा आदि स्टाफ सदस्य शामिल रहे!





