Two Big Movies Together : एडवांस बुकिंग में आमिर की फिल्म अक्षय से आगे!

अक्षय और आमिर की फ़िल्में एक ही दिन दर्शकों के बीच उतरने को तैयार

723
Two Big Movies Together : एडवांस बुकिंग में आमिर की फिल्म अक्षय से आगे!

Mumbai : इस बार राखी पर दो बड़े सितारों की फिल्म की टक्कर है। आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन (Rakshabandhan) एक ही दिन परदे पर उतरेगी। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई! लेकिन, आमिर की ‘लाल सिंह चड्डा’ एडवांस बुकिंग में बहुत आगे हैं।

दावा किया जा रहा है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज को लेकर दर्शकों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट का स्तर बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को एडवांस बुकिंग (Advance Booking) के मामले में ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पछाड़ दिया।

रिलीज से दो दिन पहले तक आमिर की फिल्म की 8 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई, जबकि ‘रक्षाबंधन’ की 3 करोड़ की हुई। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एडवांस बुकिंग में नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज से पहले ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बुकिंग 10 करोड़ पहुंच सकती है।

WhatsApp Image 2022 08 09 at 8.45.03 PM 2

वहीं, एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सिनेमा की यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) ने अपनी रिलीज से पहले ही 22.50 करोड़ की कमाई कर ली थी। ‘केजीएफ 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया था। यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ को भी एडवांस बुकिंग के मामले में मात दी थी।

रक्षाबंधन से लाल सिंह चड्ढा की तुलना
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का 11 अगस्त को आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रहा है। दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कैंपेन चलाया जा रहा। जहां आमिर खान के पुराने बयानों और फिल्म ‘पीके’ में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का हवाला देकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का विरोध किया जा रहा है! वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की कहानी लिखने वाली कनिका ढिल्लन पर भी हिंदुत्व विरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 08 09 at 8.45.03 PM 3

रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा में तुलना करना अपने आप में एक मजाक कहा जा सकता है। क्योंकि, फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा कोई बड़ा स्टार नहीं है। जबकि, लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान, करीना कपूर, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे हैं। साथ ही फिल्म को पैन इंडिया बनाने के लिए नागा चैतन्य और योगी बाबू जैसे कलाकारों को भी फिल्म में शामिल किया गया है। फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे।

एक्टर के तौर पर भी आमिर खान और अक्षय कुमार की तुलना जायज नही कही जा सकती। क्योंकि, अक्षय कुमार एक साल में करीब चार फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देते हैं। वहीं, आमिर खान ने खुद को मिस्टर परफेक्शनिस्ट बनाकर साल-दो साल में एक ही फिल्म करने का माहौल बनाया है। करीब चार साल के गैप के बाद आमिर खान की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आ रही है। लेकिन, एडवांस बुकिंग इतनी कमजोर है, यह मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ उनकी फिल्म के वितरकों के लिए भी चिंता की बात है।