AAP Candifates Announced: MP में आम आदमी पार्टी ने जारी की 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची

351

AAP Candifates Announced: MP में आम आदमी पार्टी ने जारी की 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में छतरपुर से भगीरथ पटेल, बिजावर से अमित भटनागर को प्रत्याशी बनाया है।
बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा, जिन्होंने हाल ही में आप पार्टी को ज्वाइन किया है, को चाचौड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है।

इंदौर 1 से अनुराग यादव और
इंदौर 4 से पियूष जोशी को टिकट दिया गया है।
भांडेर से रमानी देवी जाटव,दमोह से मणि पांडे,मेहगांव से सत्येंद्र भदौरिया,नरेला से रइसा बेगम,शिवपुरी से अनूप गोयल,
भिंड राहुल कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है।

यहां देखिए पूरी सूची

WhatsApp Image 2023 10 03 at 7.23.22 AM

WhatsApp Image 2023 10 03 at 7.23.22 AM 1