‘AAP’ to Celebrate Success : प्रदेश में मिली सफलता पर ‘आप’ कल जश्न मनाएगी!

शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर 'आप' की विजय यात्रा निकलेगी

715

Bhopal : आम आदमी पार्टी (AAP) पंचायत और नगर निकाय चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाएगी। प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय चुनाव में मिली सफलता को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार 22 जुलाई को विजय यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी ‘आम आदमी पार्टी’ के मीडिया सेल ने दी।
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के नगरीय चुनाव में सिंगरौली जैसी महत्वपूर्ण नगर निगम पर बड़ी जीत हासिल की और महापौर पद जीता। ग्वालियर नगर निगम के महापौर उम्मीदवार ने भी लगभग 46000 वोट प्राप्त किए हैं। प्रदेश में 42 से अधिक पार्षद उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया और 85 से ज्यादा दूसरे स्थान पर रहे हैं। ‘AAP’ को ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी सफलता मिली है। पंचायत चुनाव में पार्टी के 10 से अधिक जिला पंचायत सदस्य, 20 से अधिक जनपद सदस्य, 100 से अधिक सरपंच तथा 150 से ऊपर पंच निर्वाचित हुए हैं।
‘आम आदमी पार्टी’ के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत जोशी ने बताया कि मध्यप्रदेश की जनता प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में ‘आम आदमी पार्टी’ की मूलभूत आवश्यकताओं को उन्नत करने वाली नीतियों को पसंद कर रही है! जनता की वास्तविक समस्याओं के निराकरण के लिए ‘आप’ संघर्ष कर उचित हल निकालेगी।