Aashram Controversy : राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने सवाल उठाए

Digvijay Singh बोले 'MP कब तक गुंडों को बर्दाश्त करेगी!

597

Bhopal : भोपाल में आश्रम-3 वेब सीरीज (Aashram Webserise) की शूटिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।

इस घटना के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त तेवर दिखाए। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि किसी भी फिल्म की शूटिंग तभी होगी, जब प्रशासन को उसकी स्टोरी (Script) दिखाई जाएगी। आपत्तिजनक दृश्य और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाली कहानी के दृश्यों को प्रशासन की अनुमति के बाद ही शूट किया जा सकेगा।

आश्रम-3 वेब सिरीज की शूटिंग के विरोध के बाद गृह मंत्री ने प्रकाश झा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केवल हिंदू धर्म के लोगों की ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य फिल्माए जाते हैं। उन्होंने चेलैंज किया कि ऐसा करने वाले किसी दूसरे धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचाने वाले दृश्य लेकर दिखाएं या उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने वाले सीन फिल्माकर दिखाएं।

उन्होंने ‘आश्रम’ नाम पर किए जा रहे विरोध का समर्थन किया। उन्होंने चैलेंज किया कि किसी दूसरे का नाम रखकर दिखाएं। नरोत्तम मिश्रा ने प्रकाश झा से सवाल किया है कि आप जो गलती कर रहे हो, आप पर क्या करें, विचार तो करें।
आश्रम -3 वेब सीरीज़ को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है।

इस वेबसीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई मारपीट पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, मध्यप्रदेश की जनता इस तरह के गुंडों को कब तक बर्दाश्त करेगी?

बजरंग दल की इस कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, भोपाल फ़िल्मों की शूटिंग के लिए काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। प्रकाश झा देश के ख्याति प्राप्त फ़िल्म निर्माता हैं। क्या प्रकाश झा की यूनिट को भोपाल पुलिस द्वारा संरक्षण नहीं देना चाहिए था?

उन्होंने पूछा, मुख्यमंत्रीजी, गृहमंत्री मध्यप्रदेश की जनता आपके पाले हुए गुंडों को कब तक बर्दाश्त करेगी?
बीते रविवार को प्रकाश झा की आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के लोगों ने हंगामा कर दिया था। बजरंग दल द्वारा इस सीरीज का नाम बदलने की मांग की गई है। वहीं ऐसा ना करने पर इसे रिलीज़ नहीं होने की चेतावनी दी गई है।

इस वेब सीरीज को लेकर साधु-संतों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 25 अक्टूबर को भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद प्रज्ञा सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि उनका संगठन ‘भारत भक्ति अखाड़ा’ एक ऐसी व्यवस्था बनाएगा, जिसके जरिए रिलीज़ से पहले साधु-संत फिल्म को देखकर तय करेंगे कि उसमें विवादित विषय न हो।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ‘हम अभी तक फिल्म नहीं देखते थे, अपनी ध्यान साधना रहते थे लेकिन अब भारत भक्ति अखाड़ा एक डिपार्टमेंट बनाएगा। जोकि इस तरह की फिल्मों पर नजर रखेगा। हम देखेंगे कि उसमें धर्म, धर्मगुरुओं, धर्मशास्त्रों, धर्मध्वजा, धरा, धन, धरोहर का उपहास ना उड़ाया गया हो।