Aayushi Returned After Getting Married : शादी करके घर लौटी इंदौर से लापता आयुषी तिवारी, भागकर मंदसौर में रही!

उसके करण योगी से मंदिर में सहमति से शादी की!

1308

Aayushi Returned After Getting Married : शादी करके घर लौटी इंदौर से लापता आयुषी तिवारी, भागकर मंदसौर में रही!

Indore : 23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई 22 साल की आयुषी श्रद्धा तिवारी आज अपने पति के साथ इंदौर के एमआईजी थाने पहुंची। मांग में सिंदूर लगाकर एमआईजी थाने आई आयुषी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पता चला कि वह मंदसौर में थी और परिजनों से संपर्क में थी। करण योगी ने मीडिया को बताया कि दोनों ने राजी मर्जी से शादी की है।

आयुषी श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी नाम के युवक से शादी कर ली, जिसे वह पहले से जानती थी। परिजनों की डांट-फटकार से नाराज होकर श्रद्धा ने घर छोड़ा था।

परिजनों ने श्रद्धा की सुरक्षित वापसी के लिए घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांगी और 51 हजार का इनाम घोषित किया था। आयुषी श्रद्धा तिवारी के घर के पास और एमआर-4 की ओर जाने के फुटेज मिले थे। पुलिस को उसके उज्जैन की तरफ जाने की आशंका थी।

परिजनों ने सार्थक नाम के युवक पर शक जताया, लेकिन पूछताछ में उसने संपर्क से इनकार किया। उसने कहा था कि उसकी 15 दिन से आयुषी से कोई बात नहीं हुई। जब से उसके घर वालों को पता चला उसे बहुत फटकारा था। उसके बाद से उसकी कोई बात नहीं हुई।