Aayushi Shraddha Tiwari Missing : आयुशी श्रद्धा तिवारी रहस्यमय तरीके से तीन दिन से लापता, अब तक कोई सुराग नहीं!

अपने साथ न मोबाइल लेकर गई और न कोई सामान, मोबाइल की जांच हो रही! देखिए वीडियो : एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने इस बारे में जानकारी दी!

642

Aayushi Shraddha Tiwari Missing : आयुशी श्रद्धा तिवारी रहस्यमय तरीके से तीन दिन से लापता, अब तक कोई सुराग नहीं!

Indore : अर्चना तिवारी के बाद अब आयुषी श्रद्धा तिवारी (21 वर्ष) जो एमआईजी थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही है, रहस्यमय तरीके से 3 दिन से लापता है। श्रद्धा तिवारी गुजराती कॉलेज में फाइनल की स्टूडेंट है और गायब होने के बाद से अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने इस बारे में जानकारी दी कि पुलिस फुटेज खंगालकर उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है

23 अगस्त को श्रद्धा तिवारी अपने घर से दोपहर 2 बजे के बाद बिना बताए कहीं चली गई। वह अपना मोबाइल भी घर पर छोड़कर गई है। पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रद्धा तिवारी और उसकी मम्मी दोनों ही घर पर थे। दोनों ने साथ खाना खाया उसके बाद श्रद्धा तिवारी की मम्मी कुछ देर के लिए सो गई। इस दौरान श्रद्धा तिवारी बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई।

जब माता-पिता को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नजदीकी एमआईजी थाने में जाकर श्रद्धा तिवारी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। लड़कीं, श्रद्धा तिवारी का अभी तक कोई पता नहीं चला। हालांकि एमआईजी थाना पुलिस इस मामले में श्रद्धा तिवारी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

श्रद्धा तिवारी के पिता देवास की किसी केमिकल फैक्ट्री में काम करते हैं और उनका एक-दो दिन में घर पर आना-जाना लगा रहता है। श्रद्धा तिवारी अपनी मां के साथ अकेली घर में रहती थी और उसके दो बड़े भाई बाहर रहते हैं। श्रद्धा तिवारी के घर से जाते हुए की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

श्रद्धा तिवारी के मोबाइल की जांच भी एमआईजी थाना पुलिस कर रही है। श्रद्धा तिवारी के रिश्तेदारों के अनुसार श्रद्धा तिवारी घर से जाने से पहले किसी भी प्रकार की सामग्री अपने साथ में नहीं ले गई। यहां तक की घर में रखे हुए 50 हजार भी वह लेकर नहीं गई।