Aayushi’s Picture Upside Down : घर के दरवाजे पर लापता बेटी आयुषी की उल्टी तस्वीर टांगी!  

पुलिस को मिली कॉल डिटेल, किसी लड़के के संपर्क में आने की भी जानकारी!

559

Aayushi’s Picture Upside Down : घर के दरवाजे पर लापता बेटी आयुषी की उल्टी तस्वीर टांगी!  

Indore : पांच दिन पहले परिवार से नाराज होकर लापता हुई 17 वर्ष की युवती के घर के दरवाजे पर उल्टी तस्वीर लगा दी। परेशान परिवार वालों ने बेटी आयुषी श्रद्धा को ढूंढकर लाने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है। यह भी जानकारी मिली कि श्रद्धा किसी लड़के के सम्पर्क में थी।

परिवार और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि पढ़ाई और घर के अनुशासन को लेकर अक्सर उसे डांट-फटकारते थे। इसी बात से नाराज होकर वह अचानक घर छोड़कर चली गई। घटना वाले दिन का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धा अकेली जाती दिखाई दे रही है। इससे यह साफ है कि उसके साथ जबरन कुछ नहीं हुआ, बल्कि उसने खुद ही घर से निकलने का निर्णय लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आई है कि श्रद्धा का संपर्क एक युवक से था। परिवार को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने उसे समझाया और फटकार भी लगाई। संभवतः इसी वजह से उसने घर छोड़ने का कदम उठाया। फिलहाल पुलिस न सिर्फ आयुषी श्रद्धा की तलाश कर रही है, बल्कि साहिल के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

इधर, बेटी के अब तक वापस न लौटने से परिजन बेहद चिंतित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर रिश्तेदारों और अन्य स्थानों पर भी उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। खास बात यह है कि श्रद्धा के परिवार ने अब घर के बाहर उसकी तस्वीर उल्टी टांग दी है। उनका मानना है कि ऐसा टोटका करने से वह सुरक्षित घर लौट आएगी।

IMG 20250829 WA0001

एमआईजी थाने के हेड कांस्टेबल अनिल पाटील ने बताया कि 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे के आसपास एलआईजी कॉलोनी में रहने वाली युवती घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई थी। वह गुजराती कॉलेज की बीए फाइनल की छात्रा है। श्रद्धा की तलाश में जुटी पुलिस तीन जगह से सीसीटीवी फुटेज जुटा चुकी है।

विजय नगर तक मिली लोकेशन

श्रद्धा ने घर से निकलते समय अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया था। तबसे उसका उसकी फ्रेंड्स से भी कोई संपर्क नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने उसकी सहेली से पूछताछ की, जिसमें यह सामने आया कि उसे परिजन की फटकार मिली थी। मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल ने बताया कि घर से विजयनगर तक 15 से अधिक कैमरे खंगाले थे। कैमरे में वह पैदल जाती दिखाई दे रही है। वहीं, पुलिस को उसके मोबाइल में कुछ कॉल डिटेल मिली है। कॉल डिटेल के आधार पर युवक-युवतियों और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि वह कहां गई है।

उज्जैन की ओर जाने की आशंका

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा पहले अपने घर के पास से जाती हुई दिखी। इसके बाद वह गली से निकलकर लोटस शोरूम के सामने से होते हुए एमआर-4 की ओर जाती नजर आई। इन फुटेज के आधार पर पुलिस को आशंका है कि वह उज्जैन की ओर जा सकती है। आगे की जांच के लिए पुलिस की टीमें और फुटेज खंगाल रही हैं। परिवार का मानना है कि घर के बाहर तस्वीर उल्टी टांगने से गुम हुआ व्यक्ति वापस लौट आता है। इसी विश्वास के चलते परिजन ने यह कदम उठाया है। वे उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।