अवैध तरीके से भारत आया था अब्दुल, अब बंगलादेश डिपोर्ट करेगी पुलिस, 10 साल से किन्नर बनकर रह रहा था!

310

अवैध तरीके से भारत आया था अब्दुल, अब बंगलादेश डिपोर्ट करेगी पुलिस, 10 साल से किन्नर बनकर रह रहा था!

भोपाल:राजधानी भोपाल में करीब दस साल से किन्नर बनकर रह रहे बंगलादेशी नागरिक अब्दुल कलाम भारत-बंगलादेश बार्डर क्रास कर पश्चिम बंगाल के रास्ते से भोपाल आया था।

यह खुलासा अब तक हुई पुलिस पूछताछ में हुआ है। अब पुलिस उसे अवैध प्रवासी मानते हुए बंगलादेश डिपोर्ट किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया भी पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है। पुलिस उससे हर तरीके से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन पुलिस को जांच में किसी तरह के आतंकी संगठन के शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए पुलिस अब उसे बंगलादेश भेजने की तैयारी कर रही है।

*खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुटी*
खुफिया एजेंसियां भी अब्दुल कलाम के संपर्कों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने इस मामले को गोपनीय रखने का फैसला लिया है। अब्दुल को भोपाल के तलैया थाने में रखा गया है। जहां, उसे निगरानी में रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आईबी, एटीएस से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर चुकी है।

सभी जरूरी दस्तावेज बना रखे थे
पुलिस की गिरफ्त में आया किन्नर भारत में फर्जी दस्तावेज बनवाने के बाद बांग्लादेश घूमने भी जा चुका है। अवैध दस्तावेजों के आधार पर उसने पासपोर्ट सहित भारतीय नागरिकता सिद्ध करने के तमाम दस्तावेज तैयार कर लिए थे। हालांकि पिछले दिनों अवैध प्रवासियों के खिलाफ चली मुहिम के तहत नेहा किन्नर को चिह्नित कर उससे पूछताछ की गई। हालांकि पुलिस शासकीय दस्तावेज बनाने वाले लोगों की तलाश कर रही है।