अभय मिश्रा कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के खिलाफ 6 घंटे मौन धरने पर बैठे

449

अभय मिश्रा कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के खिलाफ 6 घंटे मौन धरने पर बैठे

रीवा: सिमरिया विधायक एवं कांग्रेस नेता अभय मिश्रा ने गांधी जयंती पर रीवा कलेक्टर परिसर में 6 घंटे का मौन धरना दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल पर विधायकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि वे जल्द ही रीवा कलेक्टर के खिलाफ जिले में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने 6 घंटे का मौन धरना देने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि कलेक्टर अपने आप को ईमानदार नहीं बोल सकती है। कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं अत्याचार नहीं सह सकता हूं। जिले में समितियों की बैठकें होती है। मुख्यमंत्री यहां पर इन्हें इसलिए भेजते हैं कि क्षेत्र की सही स्थिति उन्हें पता चले सके और वे उसके अनुसार यहां पर काम करें।

मुख्यमंत्री की नीयत अच्छी है, लेकिन कलेक्टर प्रतिभा पाल उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल के कहने पर काम करती है। मैं खुल कर बोलता हूं इसलिए मुझे रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल किए जातेहैं।