अभय सुराणा गुरुश्री जैन दिवाकर प्रताप रमेश अवार्ड से हुए सम्मानित!

313

अभय सुराणा गुरुश्री जैन दिवाकर प्रताप रमेश अवार्ड से हुए सम्मानित!

जावरा : नीमच में महावीर स्वास्थ्य केंद्र और श्री जैन दिवाकर संत सेवा तीर्थ दलोदा द्वारा सम्मान समारोह
आयोजित किया गया, जिसमें सकल मानव समाज की चिकित्सा, जीवदया, जप-तप स्वाध्याय व समाज में सकारात्मक और सक्रिय सहभागिता के लिए श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानक जैन कांफ्रेंस एवं जैन दिवाकर संगठन समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा को गुरूश्री जैन दिवाकर प्रताप रमेश अवार्ड से सम्मानित किया गया।सुराणा को नीमच संघ अध्यक्ष भंवरलाल देशलहरा, डॉ बोरीवाल, पुखराज पारख सहित सैकड़ों की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में सम्मान पत्र भेंट किया गया।

WhatsApp Image 2023 11 28 at 11.35.33

बता दें कि श्री सुराणा पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों में साधु साध्वियों की सेवा में निरंतर सेवारत हैं, तथा जैन समाज के वृहद स्तर के आयोजनों का कुशलतापूर्वक निस्वार्थ भाव से संचालन करते हैं। पूर्व में सुराणा को कई अवार्ड एवं विभिन्न उपाधियों से अलंकृत किया जा चुका हैं। सुराणा के सम्मान पर इष्टमित्रों ने बधाईयां व शुभकामना दी।प्रवर्तक श्री विजय मुनिजी महा.साहब उप प्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनिजी महाराज साहब आदि ठाणा एवं साध्वी रत्ना श्री विजया श्री जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र एवं श्री जैन दिवाकर संत सेवा तीर्थ दलोदा द्वारा नीमच में आयोजित एक गरिमामय समारोह में गुरु श्री जैन दिवाकर प्रताप रमेश सम्मान से सम्मानित किया गया।

Summer Camps: भुगतान अटका, 5 जिलों ने स्वीकृत बजट से अधिक खर्च की राशि 

नीमच संघ के अध्यक्ष भंवरलाल देशलहरा डॉ बोरीवाल पुखराज पारख एवं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति में सुराणा को माला पहनाकर उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया गया। श्री सुराणा पिछले कई वर्षों से भारत के विभिन्न प्रांतो में साधु साध्वीयो की सेवा में निरंतर जाते रहते हैं तथा बड़े-बड़े आयोजनों का कुशलतापूर्वक निस्वार्थ भाव से संचालन भी करते हैं। आपकी कई उपलब्धियां कारण पूर्व में भी आपको कई अवार्ड एवं विभिन्न उपाधियों से अलंकृत भी किया जा चुका है।आपके इस सम्मान पर इष्ट मित्रों ने बधाइयां व शुभकामना दी

Fire:बिजली कंपनी की रिपेयर यूनिट में लगी आग!

Sachin Pilot का दावा- इन तीनों राज्यों में कांग्रेस स्पष्ट और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।