

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai:20 साल बाद ‘कजरारे’ गाने पर ऐश्वर्या-अभिषेक संग आराध्या ने खूब लगाए ठुमके!
बीते कुछ वक्त से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तलाक की खबरें लगातार आ रही थीं. लेकिन इन तलाक की खबरों के बीच ये दोनों सितारे एक के बाद एक इवेंट में साथ में आए. वहीं, हाल ही में ये कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ पुणे में एक कजिन के वेडिंग फंक्शन में पहुंचा.जहां पर इन तीनों ने एक साथ मिलकर ‘कजरारे’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए. इन तीनों के इस धमाकेदार डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे उनके फैंस खूब देख रहे हैंइस मौके पर ऐश्वर्या ने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना तो वहीं उनकी बेटी आराध्या लाइट क्रीम कलर के लहंगे में दिखीं. दोनों का लहंगा चिकनकारी से कढ़ा हुआ है. जबकि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लाइट कलर का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए. इन तीनों का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. साथ ही इनके लुक की तारीफ भी हो रही है.
Short Films: जीवन की गहराइयों को दर्शाती अनमोल 6 शॉर्ट फिल्में: सीमित समय में ही प्रभावशाली संदेश!
इस मौके पर ऐश्वर्या ने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना तो वहीं उनकी बेटी आराध्या लाइट क्रीम कलर के लहंगे में दिखीं. दोनों का लहंगा चिकनकारी से कढ़ा हुआ है. जबकि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लाइट कलर का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए. इन तीनों का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. साथ ही इनके लुक की तारीफ भी हो रही है.
‘कजरारे’ पर किया डांस
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही ‘कजरारे’ गाना बजा ये दोनों अपनी बेटी आराध्या के साथ स्टेज पर पहुंचे. तीनों ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि वीडियो पलभर में वायरल हो गया. तीनों का इसमें इतना जबरजस्त डांस है कि एक पल के लिए भी नजरें हटाई नहीं जा रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस भी क्रेजी हो रहे हैं.
थम गई तलाक की खबरें
ना केवल ये वीडियो, इससे पहले भी इन दोनों के एक साथ के कई ऐसे वीडियो आए हैं जिसमें दोनों एक परफेक्ट कपल की तरह स्पॉट हुए. जिसने तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया.
शादी के दो साल पहले आया था ये गाना
दरअसल, ‘कजरारे’ गाना ‘बंटी और बबली’ फिल्म का है जो साल 2005 में आई थी. इसमें लीड रोल में अभिषेक और रानी मुखर्जी थे. जबकि इस गाने में बतौर केमियो ऐश्वर्या राय थी. इस गाने पर फिल्म में अभिषेक, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या तीनों ने डांस किया था. करीबन 20 साल बाद ये दोनों बेटी आराध्या के साथ इसी गाने पर थिरकते नजर आए.
sikandar movie : फिल्म को लग रहा है झटका ,दूसरी फिल्मों से बदले जा रहे ‘सिकंदर’ के शोज!