बड़वानी में करीब 7 क्विंटल गांजे के पौधे बरामद, दो गिरफ्तार

बरामद पौधों की कीमत 70 लाख

994
बड़वानी में करीब 7 क्विंटल गांजे के पौधे बरामद, दो गिरफ्तार

बड़वानी में करीब 7 क्विंटल गांजे के पौधे बरामद, दो गिरफ्तार

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- बड़वानी जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना पाटी पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना पाटी टीम ने दो चचेरे भाई के खेतों में से अवैध गांजे के पौधे लगाए गए हैं जिस पर थाना पाटी टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाकर पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडा खेड़ा फलिया में सरदार पिता जंगलिया एवं उसके भाई सरफिया द्वारा उनके हिस्से की खेती से तकरीबन 6 क्विंटल 97 किलो 750 ग्राम गांजे के हरे पौधे जप्त किये है। इसकी अनुमानित कीमत 69 लाख 77 हजार 500 रुपये बताई गयी है।

थाना पाटी टीम द्वारा दोनों चचेरे भाइयों को एनडीपीएस एक्ट के मामले में अपराध पंजीकृत कर हिरासत में लिया गया वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड भी देखे जा रहे।