ED Raid: IAS पूजा सिंघल के करीबी के ठिकाने से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद

1541

ED Raid: IAS पूजा सिंघल के करीबी के ठिकाने से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद

  1. (ईडी) की छापेमारी  के दौरान ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबी मोहम्मद इजहार अंसारी के ठिकाने से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि यह रकम आईएएस पूजा सिंघल केस से संबंधित है. हालांकि अभी तक ईडी ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है.

गौरतलब है कि मो. इजहार अंसारी कहकशा समूह की विभिन्न कंपनियों का संचालन करते थे. इसके अलावा वह खनन विभाग में तत्कालीन सचिव पूजा सिंघल की ओर से कट मनी जमा करने के साथ ही इसे नियंत्रित करते थे. उन्हें मनरेगा घोटाले में पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था. लेकिन वह पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से अस्थायी जमानत लेकर बाहर आ गए थे. अब ईडी की टीम उनसे ठिकाने से बरामद रकम के बारे में पूछताछ कर रही है.

 

IAS पूजा सिंघल के करीबियों पर है ED की नजर

मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों पर कड़ी नजर है. बल्कि ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम ने झारखंड के चार जिलों में एक साथ छापेमारी शुरू की है.

टीम ने पूजा सिंघल के एक करीबी माइनिंग इंजीनियर के घर पर भी दबिश दी है. ईडी के सूत्रों की माने तो यह दबिश झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर हुई है. बताया जा रहा है कि अशोक सिंह ने पूजा सिंघल के कार्यकाल में अवैध कमाई खूब अर्जित की थी.

दो महीने के लिए जमानत पर हैं IAS पूजा सिंघल

जानकारी के मुताबिक मनरेगा घोटाले में फंसी पूजा सिंघल को दो महीने के लिए सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. अवैध कमाई और मनी लांड्रिंग मामले में जेल पहुंची पूजा को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने जमानत तो दी, लेकिन इसके लिए कई शर्तें निर्धारित कर दी थी.इसमें मुख्य शर्त यह है कि वह जमानत अवधि में झारखंड से बाहर रहेंगी. पूजा सिंघल ने अपनी बेटी के स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत मांगी थी.

‘प्रशासनिक सेवा में सेक्सिस्ट नियम हुए हैं कम’ IAS अफसर ने दिया महिलाओं को ये संदेश 

Extention To CM Advisor: मुख्यमंत्री के सलाहकार को 1 साल की सेवा वृद्धि