Absconded With ₹27 Lakhs : कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी ₹27 लाख और एक कर्मचारी की बाइक लेकर भाग गया!

153

Absconded With ₹27 Lakhs : कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी ₹27 लाख और एक कर्मचारी की बाइक लेकर भाग गया!

लेबर पेमेंट के लिए ये पैसे कंपनी में रखे थे, उसने झूठ बोलकर मांग लिए!

Indore : तिलक नगर थाना क्षेत्र की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी धोखे से ₹27 लाख और साथी की बाइक लेकर भाग गया। घटना का पता चलने पर जब उसे मोबाइल लगाया तो वह बंद मिला। यह वारदात सोमवार की है। इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 140 स्कीम के पास स्थित ब्रजेश्वरी कॉलोनी की है। वेल्जी रत्ना सोरठिया इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के कर्मचारी ने यह धोखाधड़ी की।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी नीलेश सरोठिया ने लेबर पेमेंट देने के लिए इंजीनियर पंकज कनोजिया को 27 लाख रुपए दिए थे, जो ऑफिस की अलमारी में रखे थे। पंकज किसी काम से बाहर गया था। जब वह वापस लौटा, तो पैसे से भरा बैग गायब था। पूछताछ में महिला कर्मचारी ने बताया कि बैग ऑफिस का ही एक अन्य कर्मचारी भगवान गुर्जर लेकर गया। उसने कहा कि साहब ने बैग मंगवाया है। इसके अलावा, उसने थोड़ी देर के लिए ऑफिस बॉय सुनील पंवार की बाइक भी ली। उसे फोन लगाया गया, लेकिन मोबाइल बंद मिला।काफी इंतजार के बाद भी वो ऑफिस नहीं आया और न उसके बारे में कोई जानकारी मिली।

इसके बाद उसने इस बारे में कंपनी के अन्य लोगों को जानकारी दी और फिर तिलक नगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना हो चुकी है। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला।