Absconding Bilal Khan Caught : ड्रग तस्करी मामले में फरार बिलाल खान पकड़ाया!

70 करोड़ की एमडी ड्रग्स में ड्रग्स पैडलर की गैंग में शामिल रहा!

1416

Absconding Bilal Khan Caught : ड्रग तस्करी मामले में फरार बिलाल खान पकड़ाया!

Indore : क्राइम ब्रांच ने बीजेपी नेता और पूर्व में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कमाल खान के फरार बेटे इनामी बिलाल खान को गिरफ्तार किया। उसे पूर्व में पकड़ी गई 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बजरंग दल ने बिलाल की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ही पलासिया थाने में प्रदर्शन किया था। बाद में चक्का जाम करने पर पुलिस से बजरंग दल कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई और उसे लेकर विवाद हुआ था।

डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि बिलाल खान को पूर्व में 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स में ड्रग्स पैडलर की गैंग में शामिल था। जिस पर इंदौर पुलिस द्वारा 4 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। बिलाल लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इंदौर क्राइम ब्रांच ने सूचना मिलने पर रविवार रात छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र से उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी बिलाल से पुलिस पूछताछ कर रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, निमिष अग्रवाल (डीसीपी, क्राइम ब्रांच)-