Absconding Daughter Caught : माता-पिता और भाई को जायदाद और पैसे के लिए बंधक बनाने वाली बेटी पकड़ाई!  

394

Absconding Daughter Caught : माता-पिता और भाई को जायदाद और पैसे के लिए बंधक बनाने वाली बेटी पकड़ाई!  

Bhopal : बूढ़े मां-बाप और विक्षिप्त भाई को जायदाद और एक करोड़ रुपए वसूलने के लिए बंधक बनाने वाली निधि सक्सेना सात महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गई। पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया। लेकिन, अभी निधि का दोस्त अल्ताफ और उसका बेटा मिथिल सक्सेना फरार है। रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी को बंधक बनाए जाने का मामला साल महीने पहले सुर्खियों में आया था।

माता-पिता और भाई को इस बेटी ने जायदाद और रुपए के लिए करीब चार महीने तक कमरे में बंधक बनाकर रखा। पिता के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर बूढ़े माता-पिता को छुड़ाया था। उसके बाद से ही माता-पिता को बंधक बनाने वाली निधि सक्सेना, अपने दोस्त व बेटे के साथ तभी से फरार थी। आखिरकार भोपाल पुलिस ने निधि सक्सेना को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल उसका दोस्त और बेटा फरार है। पुलिस को गुमराह करने के लिए निधि से 10 बार मोबाइल नंबर बदले। पुलिस के अनुसार वह मोबाइल का उपयोग तभी करती थी, जब उसे बात करनी होती थी। लेकिन, अंततः वह पुलिस की चाल में फंस गई। गिरफ्तार करने के लिए बाद पुलिस निधि सक्सेना को लखनऊ से भोपाल लेकर आई और पिता सीएस सक्सेना से उसका सामना करवाया। पिता का कहना है कि जब अल्ताफ पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे सुरक्षित नहीं है।

IMG 20240205 WA0011

पुलिस दो बार खाली हाथ लौटी 

हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह के अनुसार भोपाल से फरार होने के बाद निधि सक्सेना सीधे लखनऊ पहुंची। वहां उसके दोस्त ने उसे किराए का मकान दिलाया। निधि ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। उसके मोबाइल की लोकेशन चेन्नई की मिली, जिस पर पुलिस टीम चेन्नई पहुंची। लेकिन, वहां निधि नहीं मिली।

दूसरी बार निधि के मोबाइल की लोकेशन लखनऊ मिली। यहां भी टीम पहुंचाई गई, लेकिन इस बार भी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। तीसरी बार 29 जनवरी को ये नंबर ठाकुर गंज लखनऊ में जैसे ही ऑन हुआ, पुलिस ने निधि को गिरफ्तार कर लिया। उसका दोस्त अल्ताफ और बेटा भागने में सफल हो गए। पुलिस उन्हें खोज रही है।

ये था पूरा मामला 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के अरेरा कॉलोनी के मकान नंबर ई 7/72 में रहने वाले 80 साल के सीएस सक्सेना एसबीआई से चीफ मैनैजर पद से रिटायर्ड अधिकारी हैं। घर में उनकी पत्नी कनक सक्सेना और मानसिक रुप से विक्षिप्त बेटा विक्की सक्सेना भी साथ रहता है। उनकी बेटी निधि की शादी भारतीय सेना के एक कर्नल से हुई थी। बाद में पति से तलाक होने के बाद निधि अपने बेटे निखिल सक्सेना के साथ मां-पिता के पास आकर रहने लगी।

सीएस सक्सेना एक हादसे के बाद चलने लायक नहीं रहे और बेड रेस्ट पर हैं। इस दौरान बेटी निधि सक्सेना और उसके बेटे निखिल सक्सेना ने जबरन घर पर कब्जा कर लिया। मामला दर्ज होने से चार महीने पहले से निधि ने अपने पिता सीएस सक्सेना, मां कनक सक्सेना और मानसिक रुप से विक्षिप्त भाई विक्की सक्सेना को मकान की पहली मजिंल के एक कमरे में बंधक बनाकर कर दिया। वह उन्हें बाहर तक नहीं निकलने देती थी। केवल खाना देने के लिए कमरे का ताला खोला जाता था। बेटी उन्हें बचा हुआ खाना खाने के लिए देती थी।

किसी जरुरत के लिए बाहर निकलने या अन्य जरूरत के सामान मांगने पर निधि रॉड-डंडे तथा क्रिकेट बेट से उनके साथ मारपीट करती। इतना ही नहीं जब वृद्व माता-पिता अधिक विरोध करते तब निधि का बेटा निखिल सक्सेना भी मां के साथ मिलकर उन्हें बेल्ट और बेट से पीटता था। आरोप यह भी था बेटी निधी सक्सेना के पिता सीएक सक्सेना के अकाउंट का एटीएम भी अपने पास रखा हुआ था। उनकी पेंशन के खाते से पूरी रकम निकालकर हड़प लेती लेकिन बीमार मां-पिता को दवा तक का पैसा नहीं देती।

पड़ौसियों की शिकायत पर कार्रवाई  

काफी तक जब सक्सेना दंपत्ति नजर नहीं आये तब पड़ोसी ने बेटी निधि उनके बारे में पूछा। लेकिन, निधि ने माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। संदेह होने पर एक पड़ोसी ने हबीबगंज पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम सीएस सक्सेना के घर पहुंची। पुलिस ने निधि और उसके बेटे से पूछताछ की, तो वो कोई जानकारी देने को तैयार नहीं हुए।

इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऊपर के कमरे में ताला खुलवाया तो वृद्ध सीएस सक्सेना घबराए बिस्तर पर लेटे हुए मिले। उनकी पत्नी कनक और विक्षिप्त बेटा विक्की कमरे के एक कोने में सहमे बैठे नजर आए। बुजुर्ग दंपत्ति के साथ हुई मारपीट के जख्मों उनके शरीर पर साफ नजर आ रहे थे। तीनों को मुक्त कराते हुए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सीएस सक्सेना की तबीयत खराब होने पर उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं मां को प्रारंभिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी देते हुए बेटे विक्की को उनके सुपुर्द कर दिया गया था।