Absconding Rapist : विधायक के फरार बेटे पर इनाम की राशि 25 हज़ार,
गृहमंत्री ने बेटे को पेश करने के लिए MLA को दो दिन दिए
Indore : कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) में कार्यरत एक युवती से दुष्कर्म के मामले में 6 माह से फरार बडनगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Misra) ने इंदौर आईजी पुलिस (IG Police) को निर्देश दिए गए कि करण मोरवाल पर इनाम की राशि 15 हज़ार से बढाकर 25 हजार कर दी जाए। Narottam Misra इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं।
MLA मुरली मोरवाल से गृह मंत्री ने भी कहा है कि 2 दिन में करण को सरेंडर कराएं अन्यथा ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो मध्यप्रदेश में नजीर बन जाएगी। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कुर्की की कार्रवाई अपनी पेंडिंग है।
Also Read:Indore MP: गबन करने वाले 4 सरपंचों पर FIR, सरपंचों को पद से हटाया जाएगा, पंचायत सचिव होंगे निलंबित
लम्बे समय से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापे मार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन करण मोरवाल की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बड़नगर के कांग्रेस विधायक के छोटे बेटे शिवम को पुलिस मंगलवार को पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई थी। लेकिन, पुलिस को उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। इस मामले में अब प्रदेश की राजनीति भी गरमा चुकी है।
प्रदेश के गृहमंत्री के बयान के बाद अब करण मोरवाल की मुसीबत और बढ़ सकती है। करण मोरवाल पर उनका कांग्रेस कार्यालय संभालने वाली 23 वर्षीय युवती ने 2 अप्रैल को दुष्कर्म की शिकायत दर्ज थी।
पुलिस ने आरोपी करण को पकड़ने के लिए लिए कई जगह छापे मारे, लेकिन अभी तक वो हाथ नहीं आया। यही कारण है कि करण पर इनाम की राशि 15 हजार से बढाकर 25 हज़ार कर दी गई। इंदौर पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीम उसकी तलाश में शहर से बाहर लगी है।