Absurd Statement : डीजल-पेट्रोल का उपयोग करने वाले मुट्ठी भर लोग

डीजल पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई

767
Absurd Statement

Lucknow : ‘आम आदमी की आमदनी बढ़ी है, डीजल पेट्रोल (Diesel-Petrol) के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई! आजकल मुट्ठी भर लोग डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) का प्रयोग करते हैं। 95% लोग तो डीजल-पेट्रोल का उपयोग नहीं करते।’ ये बेतुका सा बयान UP के खेल युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) का है।

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के एक सवाल पर मंत्री Upendra Tiwari का कहना था कि, डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई। खेल युवा कल्याण मंत्री ने बताया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। Central और व यूपी सरकार की वजह से लोगों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। सरकार ने 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन मुफ्त किया है।

मंत्री उपेंद्र तिवारी जालौन के उरई में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी सरकार पर भी निशाना साधा। मंत्री का कहना था कि BJP सरकार में युवाओं को रोजगार मिला है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश सरकार खेल महाकुंभ कराने जा रही है। समाजवादी सरकार में PCS और PPS बनाने की फैक्ट्रियां चलती थी। लोक सेवा आयोग में जमकर गोलमाल किया गया।