Abuse The SDM : पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई, तो पति ने एसडीएम को अपशब्द कहे!
Indore : पेशे से कोरियोग्राफर की आदतों से परेशान होकर पत्नी ने एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने नोटिस भेजा तो पति बिफर गया। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर नोटिस भेजने वाले एसडीएम और मजिस्ट्रेट को अपशब्द कहे। जब वीडियो एसडीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिस से आरोपी को उनकी कोर्ट में पेश करने के लिए कहा। इसके बाद बच्चे की कस्टडी लेकर उसे मां के सुपुर्द किया गया।
बताया गया है कि कोरियोग्राफर इंडियाज बेस्ट डांसर में टेरेंस लुईस की टीम में भी काम कर चुका है। 25 वर्षीय महिला ने अपने साइको पर कोरियोग्राफर पति के खिलाफ घर से निकालने और ढाई साल के बच्चे को जबरन अपने पास रखने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की थी। इस मामले में एसडीएम ने आरोपी कोरियोग्राफर को नोटिस भेजा। नोटिस मिलने के बाद कोरियोग्राफर काफी गुस्सा हुआ। उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने एसडीएम के साथ मजिस्ट्रेट और कोर्ट को लेकर भी अपशब्द कहे।
यह वीडियो उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने के साथ पत्नी के मोबाइल पर भेज दिए। पत्नी ने वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ओर डॉ रूपाली राठौर के माध्यम से एसडीएम को वीडियो से अवगत कराया। जिसे उन्होंने रांगफुल कन्फाइनमेंट मानकर सर्च वारंट जारी कर दिया। इस बारे में एसडीएम घनश्याम धनगर का कहना है कि मैंने पुलिस बुलाई थी। लेकिन, कोरियोग्राफर थोड़ा साइको लगा, इसलिए उस पर ने कोई पुलिस केस फाइल नहीं किया।
आरक्षक दबिश दी, बच्चे को पेश किया
एसडीएम ने तुकोगंज टीआई जितेन्द्र यादव को आरोपी को उनके समक्ष पेश करने का आदेश दिया। टीआई ने वरिष्ठ महिला आरक्षक मालती को हवा बंगला इलाके में कोरियोग्राफर के घर भेजा। यहां से बच्चे को लेकर महिला पुलिसकर्मी एसडीएम के सामने पेश हुई। ढाई साल के बच्चे से पूछा गया कि उसे किस के साथ रहना है। इस दौरान उसने पिता के शराब पीने और धमकाने की बात करते हुए मां के साथ रहने की बात कही। जिसके बाद बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया गया।