ABVP के छात्र ने उज्जैन के माधव कॉलेज में तोड़फोड़ की

मौके पर मौजूद छात्रों ने की प्राचार्य से शिकायत

1162

Ujjain : माधव कॉमर्स एवं आर्ट्स महाविद्यालय राम जनार्दन मंदिर पर इन दिनों वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है। परीक्षा में चीटिंग करते हुए पकड़ाए जाने पर BA के छात्र राज भदौरिया ने महिला शिक्षक के साथ बदत्तमीजी करते हुए खिड़की के कांच तोड़ दिए।

ABVP के छात्र ने उज्जैन के माधव कॉलेज में तोड़फोड़ की

छात्र ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) से जुड़ा है और आदतन अपराधी है। तोड़फोड़ के तुरंत बाद कुलपति और कुलसचिव ने मौके का दौरा किया। सूत्रों के मुताबिक महिला शिक्षक पर आवाज़ नहीं उठाने और शिकायत न करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाया गया।                                            0123 1

इससे पहले राज भदौरिया का दो दिन पहले भी मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर कुर्सी पर बैठने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें माधव कॉलेज प्राचार्य छात्र से प्रवेश द्वार खोलने की अपील करते हुए नजर आए थे।कॉलेज के छात्रों ने मांग की ही कि छात्र संगठन ABVP को अपने कार्यकर्ताओं पर ध्यान देते हुए आपराधिक किस्म के लोगों को संगठन से बाहर करना चाहिए।