ABVP ने जिला शिक्षधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मामला 5 वर्षीय बच्ची से दुराचार का!

565

ABVP ने जिला शिक्षधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मामला 5 वर्षीय बच्ची से दुराचार का!

IMG 20240930 WA0056

Ratlam : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इकाई रतलाम द्वारा साईश्री एकेडमी में हुए 5 वर्षीय बालिका के साथ यौन शोषण के विरोध में जांच और कार्यवाहीं की मांग को लेकर अभाविप रतलाम नगर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय रतलाम नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा एवं नगर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें!

IMG 20240930 WA0055

क्या हैं मामला।
शहर की 80 फीट रोड़ स्थित सांईश्री स्कूल में युकेजी कक्षा में अध्यनरत छात्रा से उसी स्कूल के कर्मचारी का बेटा जो 10वीं क्लास में अध्यनरत था, जिसके द्वारा बालिका के साथ दुराचार किया गया था। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा हैं। इसी बात को लेकर शहर में लोगों में आक्रोश हैं और आज सुबह बालिका के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने स्कूल खुलने की बात पर स्कूल का घेराव करते हुए विरोध दर्ज कराया था। जहां जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी पंहुचे थे और आखिरकार जिला प्रशासन ने स्कूल को सिल कर दिया।