ओराइन स्कूल में घुसकर मारपीट करने वाले ABVP कार्यकर्ता फरार, बढ़ सकती हैं और धाराएं

171

ओराइन स्कूल में घुसकर मारपीट करने वाले ABVP कार्यकर्ता फरार, बढ़ सकती हैं और धाराएं

भोपाल: शहर के बावड़िया कलां इलाके में स्थित ओराइन इंटरनेशनल स्कूल में गत दिवस दोपहर में स्कूल के अंदर घुसकर स्कूल के चेयरमैन और सेक्रेटरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। आरोप है कि यह मारपीट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने की। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अब भी फरार है। वहीं, शाहपुरा थाने में इस मामले में काउंटर केस भी दर्ज किया गया है। अभाविप कार्यकर्ता की शिकायत पर स्कूल संचालक पर भी मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

सूत्रों की मानें तो स्कूल संचालक एक भाजपा नेता के रिश्तेदार हैं। ऐसे में मारपीट और विवाद के फुटेज देखकर पुलिस आरोपियों पर और भी धाराएं बढ़ा सकती है। स्कूल संचालकों का आरोप है कि युवक चंदा मांगने आए थे और चंदा नहीं देने पर मारपीट और विवाद किया। वहीं, अभाविप का कहना है कि वे सिर्फ सदस्यता अभियान के लिए गए थे। उनके साथ पहले मारपीट की गई है।

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार ओराइन स्कूल मैनेजमेंट की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें मृदुल जावड़े और शिवाजी पर मारपीट, धमकाने और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इधर, इसी मामले में पुलिस ने शिवांश पांडे की शिकायत पर ओराइन स्कूल प्रबंधन के ज्ञानेंद्र भटनागर और अभिनव भटनागर के खिलाफ भी मारपीट सहित अन्य धाराओं में काउंटर केस दर्ज किया गया है।