AC Coaches Increased : इंदौर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्‍ट में AC कोच बढ़ाए जाएंगे!

8 जोड़ी ट्रेनों में स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा बढ़ेगी!

678

AC Coaches Increased : इंदौर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्‍ट में AC कोच बढ़ाए जाएंगे!

इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा बढ़ाई जा रही है। इंदौर-मुंबई के बीच रोज चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की सुविधा पहली मार्च से शुरू होगी, जबकि अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अप्रैल और जुलाई में बढ़ाए जाएंगे।

ये हैं वो 8 ट्रेनें जिनमें अतिरिक्त कोच लगेंगे

(1) गाड़ी संख्या 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन में 1 मार्च से तथा गाड़ी संख्‍या 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन में 4 मार्च से एक फर्स्ट एसी एवं एक सेकंड एसी के कोच स्थाई रूप से लगेंगे।

(2) गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 4 अप्रैल से एक फर्स्ट कम सेकंड एसी का कोच लगेगा।

(3) गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 2 अप्रैल से एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी का कोच लगेगा।

(4) गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस में 2 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 4 अप्रैल से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

(5) गाड़ी 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 19494 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 8 अप्रैल से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

(6) गाड़ी संख्या 12903 मुंबई-सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस में 1 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में एक सेकंड एवं एक थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगेंगे।

(7) गाड़ी संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस में 1 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में 3 जुलाई से एक सेकंड एवं एक थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगेंगे।

(8) गाड़ी संख्या 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस में 1 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में 2 जुलाई से सेकंड एसी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।