वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश दीक्षित के पिता शिक्षाविद मोहनलाल दीक्षित का निधन, Dy CM शुक्ल ने शोक व्यक्त किया

735

वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश दीक्षित के पिता शिक्षाविद मोहनलाल दीक्षित का निधन, Dy CM शुक्ल ने शोक व्यक्त किया

इंदौर : वरिष्ठ पत्रकार और प्रदेश टुडे मीडिया समूह के चेयरमैन हृदयेश दीक्षित के पिता शिक्षाविद मोहनलाल दीक्षित का आज इंदौर में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।उल्लेखनीय है कि दिवंगत मोहनलाल दीक्षित ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद, मानद मजिस्ट्रेट एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक थे।

उनकी अंतिम यात्रा हृदयेश दीक्षित के इंदौर स्थित निवास स्थान 66 भक्त प्रहलाद नगर (गंगवाल बस स्टैंड के समीप), इंदौर से आज शाम 4 बजे पंचकुइया मुक्तिधाम जाएगी।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रदेश टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ श्री हृदयेश दीक्षित और श्री अवधेश दीक्षित के पिता श्री मोहनलाल दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने और परिजन को यह असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

CM डॉ. मोहन यादव ने भी दुःख व्यक्त किया 

 

मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।