
ACB Trap: 50 हजार की घूस लेते नायब तहसीलदार गिरफ्तार
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे, इसी दौरान ACB की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। अफसर का नाम देश कुमार कुर्रे है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर के ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसकी दिवंगत मां के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि है। फौती दर्ज कर रिकाॅर्ड में उसका और भाई-बहनों का नाम जोड़ना था। इसके लिए उन्होंने नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे से संपर्क किया। इस दौरान कुर्रे ने काम के एवज में 1.50 लाख की मांग की थी। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 1,20,000 रूपये लेने के लिये आरोपी सहमत हुआ।पीड़ित रूपये नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। उसने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी से की।
शिकायत की जांच करवाई गई, जिसके बाद ACB ने ट्रैप आयोजित कर पीड़ित से पहली क़िस्त 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को पकड़ा।





