ACB Trap: रेलवे वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1248

ACB Trap: रेलवे वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा : भरतपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने गुरुवार रात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) अजय पाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अजय ने यह रिश्वत अपने कर्मचारी की चार्जशीट माफ करने की एवज में ली थी। मामले में एसीबी ने एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है।
एसीबी की यह कार्रवाई तड़के 3 बजे तक चलती रही।कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर खानपान निरीक्षक पद पर कार्यरत हेमराज मीणा ने मंगलवार को शिकायत दी थी कि अजय पाल ने उसे 16 मार्च को एक चार्जशीट थमाई थी। इस चार्जशीट का जवाब उसने 28 मार्च को दे दिया था। लेकिन इसके बाद हिंडोन स्टेशन पर कार्यरत एक खानपान वेंडर महेश कुमार शर्मा ने फोन कर उससे कहा कि वह अजय पाल से उसकी चार्जशीट माफ करवा देगा। लेकिन इसके लिए उसे खर्चे-पानी के 20 हजार रुपए देने होंगे। हेमराज इस पर राजी हो गया।
ACB ने अजय पाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।