

ACB Trap: 50 हजार की रिश्वत लेते RI पकड़ा गया
विनोद काशिव की रिपोर्ट
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ एन्टी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारकर गौरेला के राजस्व निरीक्षक (RI) को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा गौरेला RI संतोष चंद्रसेन ने तहसील विभाग में काम के एवज में 50,000 रुपए की माँग कर रहा था. शिकायत पर एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए RI को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रणजीत सिंह राठौड़ ने अपने काम के लिए कई बार RI से मिलकर काम कराने की कोशिश की लेकिन बिना रिश्वत लिए RI काम करने को तैयार नहीं था। परेशान होकर रंजीत सिंह राठौर ने ACB से शिकायत की। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने कार्रवाई की, लेकिन रंगेहाथ केवल संतोष चंद्रसेन ही पकड़ा गया, दूसरा आरआई घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाशी की जा रही है।
CS ने घाटी में छुट्टियां मनाने गए कलेक्टर को लगाई फटकार, कहा – लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं और आप….!