ACB Trap: ₹5 लाख की रिश्वत लेते यूनिवर्सिटी के कुलपति को दबोचा

1277

जयपुर: राजस्थान के कोटा से एक बड़ी खबर आ रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति रामअवतार गुप्ता को ₹500000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार आवेदक ने शिकायत की थी कि उसके निजी महाविद्यालय में इंजीनियरिंग की सीट बढ़ाने के लिए ₹10 लाख की रिश्वत मांगी गई थी।

WhatsApp Image 2022 05 05 at 7.41.45 PM

रिश्वत के संबंध में आवेदक की शिकायत की पुष्टि होने के बाद आज एक शासकीय रेस्ट हाउस में आरोपी कुलपति प्रोफेसर गुप्ता को ₹5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

ब्यूरो के महानिदेशक के अनुसार कुलपति महोदय विश्राम गृह में पिछले 4 दिन से रह रहे थे और उनके कमरे की जांच के दौरान 21 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

मामले की जांच जारी है और उनके निवास और उनके अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।