
ACC ने 2012 बैच के 4 अधिकारियों के लिए निदेशक रैंक को मंजूरी दी,MP के IAS अधिकारी भी शामिल
नई दिल्ली: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने विभिन्न सेवाओं के 2012 बैच के चार अधिकारियों – तीन आईएएस अधिकारी और एक आईडीईएस अधिकारी – को निदेशक पद पर पुनः पदनाम देने को मंजूरी दे दी । यह पुनः पदनाम 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा। इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी प्रवीण सिंह अधायच भी शामिल हैं।
ये चारों अधिकारी वर्तमान में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में उप सचिव स्तर पर कार्यरत हैं। जिन अधिकारियों का पदांतर बदला गया है उनमें प्रवीण सिंह अधायच (IAS:2012:MP) , जो केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी सचिव के रूप में कार्यरत हैं; विक्रम सिंह मलिक (IAS:2012:AGMUT) , जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में तैनात हैं; अलागु वर्षिनी वीएस (IAS:2012:TG) , जो ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत हैं; और अनुपम तलवार (IDES:2012) , जो लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में उप निदेशक (उप सचिव स्तर) के पद पर तैनात हैं, शामिल हैं।





