ACC Clear Appointment Of 3 Officers Including 2 IAS: ACC ने 3 Additional Secretary की नियुक्तियों को हरी झंडी दी

1000
Major Administrative Reshuffle

New Delhi: नियुक्ति मामलों की कैबिनेट समिति ने केंद्र में 3 Additional Secretary की नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी है। इसके अनुसार भारतीय वन सेवा की 1989 बैच की कर्नाटक काडर की अधिकारी मीनाक्षी नेगी राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव होंगी। वे अभी अपने काडर में है।

खिल्ली राम मीणा को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय मे Additional Secretary तैनात किया गया है। वे यूटी काडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी है।

मनीषा सक्सेना पर्यटन मंत्रालय मे महानिदेशक, पर्यटन के पद पर नियुक्त किया गया है। यह पद Additional Secretary के स्तर का है। वे भी यूटी काडर की 1996 बैच की IAS अधिकारी है।