
ACC ने 16 IRS अधिकारियों को प्रधान मुख्य आयुक्त और DG पद पर पदोन्नति के लिए इंपैनल्ड किया
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) के सोलह वरिष्ठ अधिकारियों को प्रधान मुख्य आयुक्त/प्रधान महानिदेशक, सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर, जो सेवा का सर्वोच्च स्तर है, के पद पर पदोन्नति हेतु पैनल में शामिल करने को मंज़ूरी दे दी है। इस पैनल में 2025 के लिए पूरक पैनल और 2026 के लिए नियमित पैनल शामिल हैं।
*पूरक पैनल (2025) के अंतर्गत सूचीबद्ध अधिकारी:*
मयंक कुमार
मदन मोहन सिंह
श्रवण कुमार
एल सत्य श्रीनिवास
आरती ए. श्रीनिवास और
चारुल बरनवाल
*नियमित पैनल (2026) के अंतर्गत सूचीबद्ध अधिकारी:*
एम. सुब्रमण्यम
संजय राठी
नीतीश कुमार सिन्हा
शैलेंद्र कुमार सिन्हा और
अभय कुमार श्रीवास्तव
*विस्तारित पैनल (2026) के अंतर्गत सूचीबद्ध अधिकारी:*
मुख्य या विस्तारित सूचियों में सूचीबद्ध अधिकारियों के 2026 के दौरान सेवानिवृत्त होने की स्थिति में विस्तारित पैनल को भी संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसमें ये अधिकारी शामिल हैं:
एसके विमलनाथन
विमल कुमार श्रीवास्तव
प्रणेश पाठक और
राजेंद्र सिंह





