ACCA Financial Management Exam: PIMR की छात्रा ने एसीसीए फाइनेंशियल मैनेजमेंट परीक्षा में हासिल की विश्व में सर्वोच्च रैंक

215

ACCA Financial Management Exam: PIMR की छात्रा ने एसीसीए फाइनेंशियल मैनेजमेंट परीक्षा में हासिल की विश्व में सर्वोच्च रैंक

इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर की छात्रा राशी धूत ने वैश्विक स्तर पर संस्था का नाम रोशन किया है। राशी ने एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (एसीसीए) ग्लोबल परीक्षा के फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय में विश्व में सर्वोच्च रैंक हासिल की है। उन्होंने 100 में से 97 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके लिए उन्हें £200 (ब्रिटिश पाउंड) का नगद पुरस्कार और ग्लोबल द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया गया है।

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च पिछले चार वर्षों से अपने बी.कॉम छात्रों के लिए एसीसीए शिक्षा का अग्रणी केंद्र रहा है। प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने कहा कि उनका संस्थान अब तक तीन एसीसीए एफिलिएट्स तैयार कर चुकी है, जबकि 98 बी.कॉम छात्र फाइनेंशियल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग तथा ऑडिट एंड एश्योरेंस जैसे विषयों की कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

पीआईएमआर यूजी कैंपस के निदेशक डॉ. (कर्नल) ए. रमन अय्यर ने प्रेस्टीज संस्थान के छात्रा के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्रजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फाइनेंस, जो कि गोल्ड स्टेटस एसीसीए एकेडमिक पार्टनर है, और उसके चेयरमैन सीएस, सीएमए मनीष कपूर का आभार व्यक्त किया।