Accident : स्कूल बस MIC सदस्य की कार से टकराई!

दोनों ड्राइवरों को मामूली चोट, बस के सभी बच्चे सुरक्षित..

410

Accident : स्कूल बस MIC सदस्य की कार से टकराई!

Indore : शनिवार सुबह चिमन बाग चौराहे पर विजय भांग घोटा के सामने नगर निगम के एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल और दस्तक स्कूल की बस में टक्कर हो गई। हादसे में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। दोनों के ड्राइवरों को मामूली चोट आई हैं। स्कूल बस में बैठे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। दस्तक स्कूल की इंचार्ज फिरोजा खानम ने बताया हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। एक दो बच्चे थे, उनके पेरेंट्स आकर ले गए, सभी सुरक्षित हैं।

WhatsApp Image 2022 11 05 at 12.44.49 PM
अश्विनी शुक्ला ने बताया की गाड़ी में वे नहीं थे! ड्राइवर के साथ उनका बेटा था। बताते हैं कि बस बहुत तेज गति से आई और उनकी कार से टकरा गई /उनका ड्राइवर और बेटा सुरक्षित है। बस में बैठे एक बच्चे को शायद जर्क लगा है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया है। टक्कर कार के ड्राइवर साइड में हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा टूटकर बिखर गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।