Accident – 2 Died: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 2 की मौके पर मौत

407

Accident – 2 Died: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 2 की मौके पर मौत

छतरपुर: i जिले के खजुराहो में 2 बाईक सवरों के पेड़ से टकराने से सड़क हादासा होने का मामला सामने आया है जिससे इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना खजुराहो थाना/नगर के चंदेला होटल के सामने की है जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार 2 लोग पेड़ से टकरा गये। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना देर रात 1 बजे के तकरीबन एक बजे के बाद की बताई जा रही है। जहां हीरो कंपनी की बिना नंबर की बाईक से पुरानी बस्ती खजुराहो निवासी 23 वर्षीय भगराज (पिता बिहारी लाल पाल) और खजुराहो घंटाई मंदिर के पास के निवासी 23 वर्षीय शिवम रजक (पिता मुंडा रजक) इस हादसे के शिकार हुए हैं।

इस घटना और दोनों युवाओं की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं खजुराहो बस्ती मे मातम का माहौल और सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना और मामले की जानकारी लगने पर खजुराहो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।