Accident:लोनी में दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर बाइक से स्टंटबाजी में 2 की मौत, एक घायल

357

Accident:लोनी में दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर बाइक से स्टंटबाजी में 2 की मौत, एक घायल

लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करते समय दो युवकों की मौत हो गई, रील बनाने के लिए स्टंट करते वक्त दो युवकों की मौत हो गई। गाजियाबाद के लोनी के पास दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर ये घटना हुई। जो हाल ही में बना है और पब्लिक के लिए खुला भी नहीं है। युवक रोहित शर्मा और सुबोध आमने सामने बाइक से स्टंट कर रहे थे। तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत में एक की मौत ऑन द स्पॉट हुई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गाजियाबाद के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर बाइक से स्टंट करना दो युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया. बंद हाईवे पर तेज रफ्तार में स्टंटबाजी करते समय सामने से आ रही बाइक से हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसा 13 अगस्त की रात लोनी के पावी सादकपुर गांव के पास हुआ.पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान खन्ना नगर लोनी निवासी 31 वर्षीय रोहित शर्मा और आनंदपुर, बागपत निवासी 42 वर्षीय सुबोध कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम संजय शर्मा है, जो खेकड़ा, बागपत का रहने वाला है. हादसे के शिकार संजय और सुबोध पेशे से शिक्षक हैं.

a10cc26fb5783ce26d91f39c015657d9 74620373 696x1132 1

बुधवार रात सुबोध और संजय बाइक से स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक बाइक, जिस पर सवार युवक स्टंट करते हुए रील बना रहा था, उनकी बाइक से टकरा गया. हादसे में दोनों बाइकों के सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित और सुबोध को मृत घोषित कर दिया गया. घायल संजय को हालत गंभीर होने पर मेरठ के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, बताया जा रहा है जिसे स्टंट कर रहे युवक के साथी ने बनाया था. पुलिस का कहना है कि वीडियो की मदद से हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. तेज रफ्तार और लापरवाह स्टंटबाजी ने दो परिवारों का सहारा छीन लिया और एक परिवार को गहरी चोट पहुंचा दी.

 

रील बनाने के लिए स्टंट करते वक्त दो युवकों की मौत हो गई। गाजियाबाद के लोनी के पास दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर ये घटना हुई। जो हाल ही में बना है और पब्लिक के लिए खुला भी नहीं है। युवक रोहित शर्मा और सुबोध आमने सामने बाइक से स्टंट कर रहे थे। तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत में एक की मौत ऑन द स्पॉट हुई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
#gaziyabadnews #गाजियाबाद #LoniGhaziabad #दिल्ली #देहरादून #delhi #dehradun #express #स्टंट #stunt #रील #reelschallengereelschallenge

Posted by Amitabh Shrivastava on Friday, August 15, 2025