Accident : बस और फॉर्च्यूनर में टक्कर, 9 लोगों की मौत और 28 घायल!

बस के ड्राइवर को हादसे के दौरान दिल का दौरा पड़ा!

655

Accident : बस और फॉर्च्यूनर में टक्कर, 9 लोगों की मौत और 28 घायल!

Surat : नवसारी जिले में शनिवार तड़के बस और एसयूवी कार के बीच हुए भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए। सूरत में चल रहे प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव समारोह से लौट रहे लोगों से भरी एक बस ने नवसारी राष्ट्रीय राजमार्ग (Highway 48) पर वेसमा गांव के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया। कार दूसरे लेन पर आ रही बस से जा टकराई। इस हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। वे अंकलेश्वर की प्रो लाइफ केमो फार्मा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। बस में सवार 1 यात्री ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया।

कार में सवार लोगों में से आठ की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 28 लोग घायल हो गए। 11 को निजी अस्पताल ले जाया गया। बस चालक को दिल का दौरा पड़ा और उसका वाहन से नियंत्रण हट गया।

नवसारी के पुलिस अधीक्षक (SP) ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना वेसमा गांव के पास हुई, जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। एसयूवी में यात्रा करने वाले गुजरात के अंकलेश्वर के निवासी थे और वे वलसाड से अपने गृहनगर वापस जा रहे थे। एसपी ने कहा कि बस के यात्री वलसाड के थे। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य रूप से बहाल हुआ।