Accident : देपालपुर की कार का गुना में एक्सीडेंट, महिला समेत 3 की मौत!

ड्रायवर को झपकी आने से डिवाइडर से जा टकराई 

818

Accident : देपालपुर की कार का गुना में एक्सीडेंट, महिला समेत 3 की मौत!

 Guna : जिले के चाचौड़ा में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। स्विफ्ट कार में सवार सभी लोग देपालपुर से बरेली जा रहे थे। इस दौरान कार चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। रानी खेजड़ा गांव के पास NH-46 हाईवे पर यह कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि कार (MP 09 CZ 4902) देपालपुर से बरेली जा रही थी।रानी खेजड़ा गांव के पास स्विफ्ट कार चालक को झपकी आ गई। इस कारण कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकरा गई।
कार में बैठे दो व्यक्ति और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है इस हादसे में मृतक दिनेश दास धार जिले का रहने वाला है। दूसरा मृतक चालक सचिन देपालपुर का रहने वाला है और तीसरी मृतक महिला नीलम आगरा की रहने वाली है।