Accident during Ganesh Immersion: गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, समुद्र में अचानक पलट गई नाव

256

Accident during Ganesh Immersion: गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, समुद्र में अचानक पलट गई नाव

मुंबई के वर्सोवा चौपाटी पर भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हो गया. हालांकि, हादसे में किसी भी हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है.

घटना की जानकारी देते हुए चश्मदीद लोगों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे अंधेरी के राजा गणपति की मूर्ति वर्सोवा चौपाटी पर विसर्जन के लिए पहुंचे थे.

Attempt to Blow up Army Train : ‘आर्मी स्पेशल ट्रेन’ को डेटोनेटर से उड़ाने की साजिश नाकाम, ट्रेन में हथियार और सेना के अफसर भी! 

विसर्जन के दौरान अचानक नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार कई लोग समंदर में गिर गए. हादसे के बाद कुछ लोग खुद को सुरक्षित तैरकर पानी से बाहर आ गए. वहीं, जो लोग तैरना नहीं जानते थे. उन्हें पास ही कोली समाज के लोगों ने छोटी नाव से सुरक्षित बाहर निकाला.

समंदर में गिरने से कई लोगों के पेट में पानी भर गया, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई.

Lebanon Pager Blast : लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट का केरल कनेक्शन, एक दर्जी के बेटे का नाम आया!